रविवार, 12 अप्रैल 2009

dharmnirpekshta

धर्मनिरपेक्षता
-----------
धर्मनिरपेक्षता क्या है? राज नेताओं का लड़ाने का खेल,सत्ता प्राप्त करने की सीढ़ी.
वास्तव मे कोई धर्मनिरपेक्ष हो ही नहीं सकता.
मानव जन्म यदि लिया है
सबकी अपनी जाती है
हर जाती के संग जुडी
धर्म की अपनी थाती है
अपने धर्म का आदर करना
मानव की पहचान है
गैरों को भी आदर देना
धर्म का यह पैगाम है.

धर्म निरपेक्ष पशु होते हैं
नहीं उनका कोई धर्म बना.

कोई टिप्पणी नहीं: